गरियाबंद – मंगलवार को महाशिवरात्री के अवसर पर प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री तथा रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विश्व प्रसिद्ध भूतेश्वरनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। उन्होने भगवान शिव का दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक कर प्रदेश के तरक्की, सुख शांति तथा खुशहाली का आर्शीवाद मांगा। इस अवसर पर सिरकट्टी आश्रम के महाराज गोवर्धन शरण जी भी उनके साथ थे। इसके पूर्व उन्होने राजिम कुलेश्वर मंदिर तथा बारूका समीप स्थित कचना ध्रुवा मंदिर में भी पूजा अर्चना की। वही भूतेश्वर नाथ पहुंचने पर समिति अध्यक्ष वीरभान दास, बलेश बिसेन, रमेश मेश्राम, शत्रुघन साहू, विजय साहू सहित समस्त सदस्यों साल श्रीफल भेट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अग्रवाल ने सभी शिवभक्तो को महाशिवरात्री की शुभकामनायें भी दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि मरौदा स्थित भूतेश्वरनाथ मंदिर प्रदेश ही नही पूरे देश में एक ख्याति प्राप्त शिवलिंग है। जिनके प्रति लोगो का अटुट विश्वास है और आस्था है। महाशिवरात्री और सावन मास में यहां पहुचने वाली हजारो श्रध्दालुओ की भीड़ स्वंय इसकी महिमा का गुणमान करती है। इस अवसर पर उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, आशीष शर्मा, अजय रोहरा, विकास साहू, जितेंद्र सोनकर, सागर मयाणी, सोम प्रकाश साहू, प्रह्लाद ठाकुर, जयकिशन अग्रवाल भी उनके साथ पहुॅचे थे।