रायपुर। RAIPUR NEWS : महाशिवरात्रि का पर्व देश में धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी सुबह से ही शिवालयों में श्रध्धालुंओं की भीड़ लगी रही, घर-घर और गली-मोहल्ले में हर-हर महादेव और जय भोले के जयकारे गुंजायमान रहा। सबने अपने मनोकामना के अनुरूप पूजन हवन और अभिषेक कर भगवान शिव और देवी पार्वती से आशीर्वाद माँगा, महाशिवरात्रि के मौके पर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा भी पंडरी स्थित अमोल गारूड़ी के घर में आयोजित पूजा में संम्मिलित हुए। इस इस दौरान चेयरमैन होरा ने सबको महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि यह पावन पर्व शिव एवं शक्ति की आराधना का पर्व है। यह पर्व समाज को आपसी प्रेम एवं सद्भाव का संदेश देता है। वे इस मौके पर प्रदेश के सभी केबल और ब्राडबेंड आपरेटर्स की खुशहाली की कामना करते है, वे सभी हमेशा तरक्की की ओर अग्रसर रहे।
विदित है पंडरी स्थित गारुड़ी निवास में महाशिवरात्रि के मौके पर परिजनों ने वैदिक रीति से हवन पूजन का आयोजन किया इसमें राजधानी भर के लोग शामिल हुए।