रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में आज श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. शिवालयों में पूजा-अर्चना करने भक्तों की भरी भीड़ लगी हुई है. महाशिवरात्रि पर तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं ने खारुन नदी में पुण्य स्नान कर हटकेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की. राजिम के महानदी में भी भक्तों ने स्नान कर भगवान कुलेश्वरनाथ के दर्शन-पूजन किए।
महाशिवरात्रि के दिन डुबकी लगाने का एक पौराणिक गाथा है. महाशिवरात्रि में भगवान शिव मां पार्वती की आराधना की जाती है. यह पवर्व माघ फागुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को मनाया जाता है. माना जाता है कि सृष्टि का इसी दिन से प्रारंभ हुआ था. इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था. साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।