राजिम। माघी पुन्नी मेला में महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेश के धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू और संस्कृति मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत त्रिवेणी संगम बीच स्थित कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। मंत्री द्वय भगवान राजीवलोचन मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।
संस्कृति मंत्री भगत महानदी की महाआरती में हुए शामिल
माघी पुन्नी मेला में महाशिवरात्रि के अवसर पर संस्कृति एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने महानदी मैया की आरती उतारी। उन्होंने त्रिवेणी मैया से प्रदेश के खुशहाली की कामना की। महाआरती की इस अलौकिक दृश्य को देखकर भगत जी अत्यंत प्रसन्न दिखे। मंत्रीजी परिवार के साथ आरती में सम्मिलित हुए। पं. संतोष शर्मा के संचालन एवं पंडित परिषद के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा आदि ने मंत्रोचार किया तथा आरती से धर्ममय वातावरण बना रहा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, सदस्य लक्ष्मी साहू एवं जनप्रतिनिधि व नागरिक गण मौजूद थे।