रायगढ़। CG CRIME NEWS : कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मवेशी चोरी मामले की गंभीरता से जांच किया जा रहा है इसी तारतम्य में मवेशियों की चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का घनेंद्र डनसेना खरसिया का चार पहिया वाहन चोरी करता है और उसके ओडिशा गैंग के आरोपी के साथ कनेक्शन का मामला सामने आया है । आरोपी घनेंद्र डनसेना के स्थानीय साथी आरोपी राकेश दास महंत निवासी सोण्डका खरसिया को हिरासत में लेकर आरोपियों से मिली जानकारी पर कोतरारोड़ पुलिस ओडिशा जाकर इंटरस्टेट चारपहिया वाहन चोरी गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम प्रदीप बुड निवासी सुंदरगढ़ है।
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी से कोतरारोड़ थाना क्षेत्र से चोरी पिकअप वाहन तथा घटना में प्रयुक्त लिवो 1 मोटरसाइकिल और दोनों आरोपियों के मोबाइल जप्त किए गए हैं। वहीं पशु चोरी मामले में घनेंद्र डनसेना निवासी सोण्डका से चोरी गया एक रास मवेशी की जब्ती की गई। कोतरारोड़ पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को दो अलग-अलग चोरी के प्रकरणों में रिपोर्ट दर्ज कर मामले में अप.क्र. 77/2023 धारा 379 IPC का अपराध अज्ञात आरोपी पर दर्ज कर पतासाजी किया जा रहा था। आरोपी से पुराना पिकअप वाहन सीजी 13 डी 5481, वाहन चोरी में प्रयुक्त एक होंडा लिवो मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल कीमत जुमला ₹3,70,000 का जब्त किया गया है । वाहन चोरी मामले का आरोपी कोनेन हुसैन और बालकृष्ण डनसेना फरार हैं । वाहन चोरी के अपराध में आरोपी घनेन्द्र डनसेना, प्रदीप बुड और राकेश महंत तीनों को तथा पशु चोरी व वाहन चोरी दोनों में मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।