राजनांदगांव। CRIME NEWS : शहर के तुलसीपुर क्षेत्र में सस्ते दाम पर सामान देने के नाम पर ठगी करने वाले अम्मन ट्रेडर्स के फरार शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के द्वारा लगभग 5 दर्जन से अधिक लोगों से लाखों रुपए की ठगी की गई थी।
शहर में बीते लगभग 2 माह पूर्व लोगों को सस्ते दामों पर सामन देने का झांसा देकर अम्मन ट्रेडर्स के संचालक द्वारा लाखों रुपए की ठगी की गई थी। इसके बाद लोगों के रुपए लेकर आरोपी फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी झारखंड के धनबाद में है।तत्काल पुलिस ने कार्रवाई कटे हुए आरोपी को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। एक प्रेसकॉन्फ्रेंस करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि आरोपी पद्मनाथन तमिलनाडु के तंजावुर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के द्वारा आर्डर सप्लाई एवं कम दाम में सामन देने के नाम पर लोगों से ठगी किया करता था। आरोपी ने तीन राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम दे चूका था। जिसे राजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राजनांदगांव शहर के ममता नगर क्षेत्र में आरोपी के द्वारा अम्मन ट्रेडर्स के नाम से दुकान संचालित किया जाता था। लगभग 60 लोगों से आरोपी ने 4 लाख रूपये की ठगी की। लोगों की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी के द्वारा लोगों को 25% छूट के साथ सामान देने का झांसा देकर रुपए जमा कराए जाते थे। बहरहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है।