इंडियन मार्केट में कुछ सालों से एसयूवी की ड़िमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। ये काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इन वाहनों को पसंद करने के पीछे सबसे बड़ा कारण ये है कि ऑफ रोड पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन करती है। एसयूवी में बैठने की स्पेस भी अधिक मिलता है। अगर आप भी अपने लिए एक नई एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो इंडियन मार्केट में 15 लाख रुपये से भी कम कीमत में कई दमदार एसयूवी मौजूद है।
Kia Seltos
सेल्टोस एक मध्यम आकार की एसयूवी है जिसके कारण किआ को इंडियन मार्केट में एक नाम दिया है।यह Hyundai Creta के साथ प्लेटफार्म शेयर करती है कंपनी ने इस कार में कई फीचर्स दिए है। वहीं सेल्टोस को एक नया रूप देने की प्लानिंग कंपनी कर रही है जिसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। सेल्टोस की कीमत 10.69 लाख रुपये से शुरू होती है।
Skoda Kushaq
कुशाक पहला वाहन है जिसे वोक्सवैगन समूह की इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया गया था। Kushaq को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, एक 1.0-लीटर यूनिट और एक 1.5-लीटर यूनिट है। कुशक की कीमत 11.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक कार को सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। जो लो और स्ट्रांग हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है जो स्ट्रांग हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आती है। ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी की पहली मध्यम आकार की एसयूवी है।ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder
Toyota Urban Cruiser Hyryder ई, एस, जी और वी ट्रिम्स में आती है। टॉप के तीन ट्रिम्स में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी।SUV को माइल्ड-हाइब्रिड के साथ-साथ स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश किया गया है।माइल्ड हाइब्रिड की कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू होती है और मजबूत हाइब्रिड की कीमत 19.49 लाख रुपये से शुरू होती है। दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं।
Mahindra Thar
नई-जेन थार को 2020 में वापस लॉन्च किया गया था और ये भारतीय बाजार में तुरंत तेजी से हिट हो गई । वाहन निर्माता कंपनी ने थार का किफायती RWD वेरिएंट लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।
Mahindra Scorpio N
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन स्कॉर्पियो क्लासिक की तुलना में 206 मिमी लंबी, 97 मिमी चौड़ी और 70 मिमी अधिक व्हीलबेस के साथ आती है। यह Scorpio N, न्यू-जेन स्कॉर्पियो है। यह उन लोगों के लिए है जो बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी चाहते हैं । कंपनी ने इसमें कई फीचर्स दिए है। इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
Hyundai Creta
क्रेटा एक एसयूवी है , जो भारतीय बाजार में काफी फेमस है। एक तरह से कहे तो इसे किसी पहचान की जरुरत नहीं। यह मध्यम आकार की एसयूवी का सेगमेंट लीडर है और भारत में पहली बार लॉन्च होने के बाद से ही बाजार पर राज करते आ रही है। Hyundai Creta की कीमत 10.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।