नई दिल्ली : IND vs AUS Test Series : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट में भी महज 3 दिन में जीत लिया. इंडिया की जीत में चेतेश्वर पुजारा की अहम भूमिका रही. उन्होंने दूसरी पारी में 115 रन का पीछा करने के दौरान नाबाद 31 रन बनाए. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 4 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. वहीं, अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता भी साफ हो गया है.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS : भारत ने दूसरा टेस्ट छह विकेट से जीता, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की
इंडिया को दिल्ली टेस्ट जीतने का फायदा ICC रैंकिंग में भी हुआ है. इंडिया अब टेस्ट में भी बेस्ट बन गई है. भारत टेस्ट रैंकिंग में अब नंबर-1 बन गई है. दूसरा टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के 121 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास 120 अंक हैं. इंडिया पहले से ही वनडे और टी20 की नंबर-1 टीम है.
ऑस्ट्रेलिया को हराकर छीनी बादशाहत
दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक टेस्ट टीम के रूप में उतरा था. लेकिन 3 दिन बाद ही इंडिया ने उसकी बादशाहत खत्म कर दी. इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के 126 रेटिंग प्वाइंट्स थे. वहीं, टीम इंडिया के खाते में 115 अंक थे. लेकिन, दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद इंडिया के ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा अंक हो गए हैं.
टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना भी लगभग पक्का हो गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया 66.67 पर्सेंटेज प्वाइंट के साथ टॉप पर है, जबकि भारत 64.06 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है.