ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। INTERESTING NEWS ; गुजरात के मेहसाणा में एक पूर्व सरपंच ने अपने भतीजे की शादी में नोटों की बारिश की। केकरी तहसील के अंगोल गांव के पूर्व-सरपंच करीम यादव ने अपने घर की छत पर खड़े होकर वहां से 100 और 500 रुपए के नोट उड़ाए, जिन्हें बटोरने के लिए घर के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। नोट उठाने के लिए कई लोगों के बीच हाथापाई भी हुई।
ALSO READ : INTERESTING NEWS : वैलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन के तरीकों में हुआ बदलाव, इस साल गुलाब से ज्यादा बिके कंडोम
जिस वक्त करीम यादव नोट उड़ा रहे थे, उनका भतीजा रज्जाक उस समय गांव में बारात लेकर निकल रहा था। शादी के जश्न में सारे गांव को शामिल करने के लिए करीम यादव और परिवार के बाकी सदस्यों ने नोट बांटें। इस दौरान बैकग्राउंड में जोधा-अकबर फिल्म का गाना अजीमो-शान शहंशाह बज रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ALSO READ : INTERESTING NEWS : वैलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन के तरीकों में हुआ बदलाव, इस साल गुलाब से ज्यादा बिके कंडोम