रायपुर। CG NEWS : आज कल के इस मंहगाई दौर में शादी करवाना गरीब परिवार के लिए बहुत ही मुश्किल भरा होता है। गरीब की बेटियों के बेहतर गृहस्थ जीवन के लिए रूक्खड़नाथ बोलबम सेवा समिति के युवाओं ने शानदार कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत 14 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन करने की योजना बनाई गई है। सामूहिक विवाह आयोजन दो दिनों का रखा गया है। जिसमें समिति के सचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि इस सामूहिक विवाह का आयोजन 21 व 22 फरवरी को राजधानी के दूधाधारी मठ स्थित सत्संग भवन में किया जा रहा है, जहां पर इन निर्धन कन्याओं के गृहस्थ जीवन में प्रवेश पर आशीर्वाद देने के लिए संत शिरोमणी सुनील शास्त्री महामंडलेश्वर पहुंचेगे।
निमंत्रण पत्र-
सेवा समिति के सचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि- इन निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए बिसराराम यादव, महेश गागड़ा, राजेश मूणत, लाभचंद बाफना, अमर बंसल, मनोज गोयक, राकेश ब्रम्हानंद अग्रवाल, आशु चंद्रवंशी व मीनल चौबे का विशेष योगदान समिति को मिला है।