महासमुंद। CRIME NEWS : जिले से बड़ी खबर आयी है जहां सिटी कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने शहर में नकली नोट खपाने वाले दो आरोपी सहित एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 4 लाख 44 रुपए 500_500 के नकली नोट बरामद कर आरोपियों के खिलाफ 489, ख, ग, 34 के धारा के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। नकली नोट खपाने के लिए दोनों आरोपी अपचारी बालक का उपयोग करते थे।
इस मामले का खुलासा करते हुए महासमुंद पुलिस ने बताया है कि आज सुबह रामलखन कैवर्त पिता पंचराम, 47 साल और पवन कुमार पिता स्वर्गीय सीताराम साहू 43 साल,एक आपचारी बालक के साथ शहर में घूम-घूमकर आज 500 के नकली नोट खपाने की सूचना मिलने पर साइबर सेल और सिटी कोतवाली की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक रामलखन के खिलाफ रायपुर जिले के गंज थाने में भी 400 बीसी के मामले भी दर्ज हैं। एसपी ने यह भी जानकारी दी है कि महासमुंद जिले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के अन्य जिले जैसे राजनांदगांव, रायपुर और सीमावर्ती प्रदेश उड़ीसा में भी यह नकली नोट खपाने जा रहे थे। पुलिस को राम लखन कैवर्त ने बताया है कि उड़ीसा में कोई खान नामक व्यक्ति यह जो 50,0000 के नकली नोटों के एवज में 20,0000 असली नोट लेकर यह नोट देता है। सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम, उड़ीसा के नकली नोट के कारोबारी का पता करने में जुटी हुई है। वही गिरफ्तार दोनों आरोपियों के अपराधिक रिकार्डों के बारे में जानकारी खंगाल रही है।