INDW vs IREW : विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup 2023) में टीम इंडिया आज सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए आयरलैंड से भिड़ेगी। पिछले मैच में इंग्लैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज का मैच जीतना बहुत जरुरी होगा।
इन्हें भी पढ़ें : INDW VS WIW T20 : भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से रौंदा, ऋचा ने खेली 44 रन नाबाद की पारी
वर्ल्ड कप में इंडिया ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को हराकर शानदार शुरुआत की थी। लेकिन इंग्लैंड के हाथों मिली हार से टीम इंडिया का सेमीफाइनल का सफर बिगड़ गया। अगर टीम इंडिया आज आयरलैंड को हराने में कामयाब हो जाती है तो फिर टीम इंडिया का सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो जाएगा। आज के मुकाबले में भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी।
INDW vs IREW : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, रिचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्ज, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, राजेश्वरी, गायकवाड़, रेणुका सिंह
आयरलैंड : लौरा डिलेनी (कप्तान), एमी हंटर, गेबी लुईस, ओरला प्रेंडरगास्ट, एलमीर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, एरलीन केली, मैरी वालड्रॉन, लीह पॉल, कारा मरे और जेन मेगुअर।
INDW vs IREW : जीत से सेमीफाइनल की राह होगी आसान
टीम इंडिया आज के मैच में जीतती है तो वह ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। इंडिया को पहले तीन मैचों में से 2 में जीत और एक में हार मिली है। फिलहाल ग्रुप-2 इंग्लैंड 6 अंकों के साथ सबसे ऊपर है, वहीं वेस्टइंडीज के सभी मैच खत्म हो चुके हैं, जबकि अगर पाकिस्तान की टीम अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को हरा भी देती है तो भी उसके चार ही अंक हो पाएंगे।
अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है तो वह 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर आ जाएगी। इसलिए आज का मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को जी जान से खेलना होगा।