INDW vs IREW : इंडियन महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के बेहद अहम मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए है।
इन्हें भी पढ़ें : INDW vs IREW : सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए आज आयरलैंड से भिड़ेगी इंडिया, ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
वहीँ इस मुकाबले को जीतने के लिए आयरलैंड को 156 का लक्ष्य मिला है। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की। ओपनर बैट्समैन स्मृति मंधाना ने तूफानी बैटिंग करते हुए 56 गेंदों में 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। शेफाली वर्मा ने शानदार 24 रन बनाए।
बारिश की वजह से मैच में खलल के बाद टीम इंडिया मैच में 5 रनों से आगे चल रही थी। बारिश न रुकने के कारण टीम इंडिया ने यह मैच DLS के नियमों के अनुसार अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।