रायपुर। RAIPIR NEWS : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) रायपुर के आर्किटेक्चर विभाग (DoA) ने 18 और 19 फरवरी को अपने दो दिवसीय वार्षिक उत्सव आर्किफ़ेस्ट 23 का आयोजन किया गया। इस उत्सव का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. स्वस्ति स्थापक के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। वास्तुकला विभाग के सहायक प्राध्यापक सचिन कुमार साहू इस कार्यक्रम के संयोजक रहे।
उत्सव के पहले दिन का उद्घाटन एसोसिएट प्रोफेसर, वास्तुकला विभाग, डॉ. देबाशीष सान्याल द्वारा मां सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान वास्तुकला विभाग के अन्य प्राध्यापकगण भी मौजुद रहे। डॉ. डी. सान्याल ने छात्रों को उत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस उत्सव हेतु छात्रों को चार समूहों में विभाजित किया गया। जिनके नाम “द ब्लैक कैट”, “द गोल्ड बग”, “द पिट एंड द पेंडुलम” और “कास्क ऑफ़ अमान्टिलाडो” रहे।
पहले दिन विभिन्न कार्यक्रम जैसे जुगाड़, क्विज़ प्रतियोगिता, फिल्म मेकिंग वर्कशॉप और वोग – टिप्स एंड ट्रिक्स टू सेल योर डिजाइन का आयोजन किया गया। दूसरे दिन “डिबेट”, “स्कल्प्चर मेकिंग”, “ट्रेजर हंट” और “स्टोरी मेकिंग – कॉमिक स्केच” जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पहले दिन और दूसरे दिन अलग-अलग सांस्कृतिक और ऑन-स्पॉट कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
आनंद मेले के साथ-साथ विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ इस दो दिवशीय उत्सव का समापन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर ग्रुप 3 द पिट एंड द पेंडुलम ने ओवरऑल विजेता का खिताब अपने नाम किया। 2 दिनों के दौरान कई छात्र-नेतृत्व वाली प्रदर्शनियों, सेमिनारों और अतिथि व्याख्यानों का आयोजन भी किया गया। इस दो दिनी कार्यक्रम से न केवल विद्यार्थिओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला, बल्कि भविष्य में अपने क्षेत्र में उत्तम कार्य करने हेतू उचित मार्गदर्शन भी मिला।