Samsung Galaxy S21 FE : आजकल प्रीमियम फोन किसे पसंद नहीं होते हैं, लेकिन इनकी कीमत इतनी ज़्यादा होती है कि हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है. लेकिन अगर आपको ये पता चले कि महंगे वाले फोन पर भारी छूट मिल रही है तो? आप भी खरीदने के लिए दौड़ पड़ेगे। दरअसल सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 128GB स्टोरेज फोन को करीब 55 हज़ार रुपये कम में खरीदा जा सकता है.
इन्हें भी पढ़ें : Upcoming Mobile: दिल चुराने आ रहा Samsung का Galaxy S22, धांसू कैमरा ने जीता लोगों का दिल
Samsung Galaxy S21 FE की असल कीमत 74,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे सिर्फ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता हैं, जानें ऑफर के बारे में पूरी डिटेल…
Samsung Galaxy S 21 FE 128 GB को फ्लिपकार्ट पर 74,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. लेकिन इसपर ग्राहकों को 46% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत सिर्फ 39,999 रुपये हो जाती है.
इसके अलावा आप अपना पुराना फोन देकर फोन को और कम दाम में खरीद सकते हैं. फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 20,000 रुपये की और भी एक्सट्रा छूट दी जाएगी. हालांकि एक्सचेंज की कीमत से ऐसा लगता है कि पुराना वाला फोन भी महंगी रेंज का ही होना चाहिए.
अगर आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा पा लेते हैं तो Samsung Galaxy S21 FE आपको सिर्फ 19,999 रुपये में मिल जाएगा. कैसे देखना होगा फोन की एक्सचेंज वैल्यू? अगर आप के पास कोई पुराना फोन है तो आपको ‘buy with exchange’ वाला ऑप्शन चुनना है. यहां आपको अपने फोन की जरूरी डिटेल बतानी है, जिसमें फोन की ब्रांड, मॉडल और IMEI नंबर शामिल है, जिसके बाद आपको मालूम हो जाएगा कि फोन पर कितना ऑफर मिल रहा है।