ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Bela Bose Demise : मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेला बोस के निधन से पूरा कला जगत में शोक की लहर है. बेला बोस ने 20 फरवरी को 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अभिनय के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाली बेला बोस के निधन पर कई कलाकारों ने दु:ख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से जबरदस्त पहचान मिली थी। उन्हें उनकी एक्टिंग से ज्यादा डांस के लिए जाना था। इसके साथ ही बेला एक चित्रकार और नेशनल लेवल की तैराक भी थीं।
बेला बोस का जन्म 1941 में कोलकता में एक रईस परिवार में हुआ था। उनके पिता कपड़ा कारोबारी थे। बताया जाता है कि उनकी फैमिली के सारे पैसे जिस बैंक में थे, वो बैंक डूब गया। इसकी वजह से परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। परिवार को आर्थिक सहयोग देने के लिए उन्होंने कम उम्र में फिल्मों में बतौर ग्रुप डांसर काम करना शुरू कर दिया था।
उन्हें 1959 में रिलीज़ हुई ‘मैं नशे में हूँ’ में राज कपूर के साथ एक डांस नंबर करने के लिए कहा गया। ये उनके करियर का पहला बड़ा ब्रेक था। बेला बोस ने 17 साल की उम्र में गुरु दत्त के साथ 1962 में रिलीज फिल्म ‘सौतेला भाई’ से डेब्यू किया था। बेला ने 1950 से 1980 के बीच में करीब 200 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया था। बेला की शादी एक्टर और फिल्ममेकर आशीस कुमार से हुई थी। अभिनेत्री को ‘जीने की राह’, ‘शिखर’, ‘जय संतोषी मां’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।