उमरिया : MP NEWS : MP के उमरिया जिले के नौरोजाबाब्द क्षेत्र के ग्राम निपनिया के 42 वर्षीय चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया. इस हमले से उसके हाथों में गंभीर चोटें आई है. बताया जा रहा है कि, चरवाहे ने बाघ से डटकर मुकाबला किया और उसे भागने पर मजबूर कर दिया. घायल चारवाहे को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : तेंदूपत्त्ते से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, पूरा ट्रक जलकर खाक, चालक ने कूदकर बचाई जान
जानकारी के अनुसार, साल्हे टोला निवासी 42 वर्षीय राम गरीब बैगा पिता नेवला बैगा हर रोज की तरह आज भी सुबह 10 बजे गांव की बकरी, गाय-भैंसों को चराने के लिए जंगल में ले गया था. घोड़छत्र नदी के पास जानवरों को चराने के दौरान झाड़ियो में छिपे बाघ ने अचानक बकरियों पर हमला कर दिया, जिससे दो बकरियों की मौत हो गई.
छाती में लात मारकर बचाई जान
शिकार के दौरान किसी और की उपस्थिति बाघ को नागवार गुजरी और बाघ ने बकरियों को छोड़कर चरवाहे पर हमला कर दिया. राम गरीब बैगा डटकर बाघ का सामना किया. बाघ ने अपने दोनों पंजों से चरवाह पर हमला किया, लेकिन बाघ का यह वार खाली चला गया. इतने में बाघ ने जब दोबारा हमला किया तो चरवाहे ने अपनी जान बचाने के लिए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, लेकिन कुल्हाड़ी की लकड़ी टूट गई. जिसके बाद बाघ ने फिर से हमला किया. इस बार चरवाहे ने बाघ के दोनों पंजों को पकड़ लिया, जिससे चरवाहे के हाथ में बाघ का नाखून आरपार हो गया. इस दौरान दोनों जमीन पर गिर पड़े. दोबारा उठते ही चरवाहे ने हिम्मत न हारते हुए जमकर एक लात बाघ के सीने में मारी. पैर की जबरदस्त मार से बाघ मौके से भाग निकाला. घायल राम गरीब बैगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.