RJD विधायक विजय मंडल ( vijay mandal)ने दावा किया है कि होली के बाद तेजस्वी( tejaswi) यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि 2025 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
Read more : Tuesday Upay : मंगलवार को करें बस ये एक काम, हनुमान जी की कृपा के साथ मिलेगी सफलता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में CM पद के दावेदार नहीं होंगे। उन्होंने खुद इसकी घोषणा की है। पटना में महागठबंधन के विधायकों की बैठक में नीतीश ने कहा- 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। मेरा लक्ष्य 2024 लोकसभा में भाजपा( BJP) को हराना है। मैं CM या PM पद का उम्मीदवार नहीं बनना चाहता।
नीतीश कुमार खुद चाहते हैं कि तेजस्वी यादव सीएम बनें
विजय मंडल ने कहा कि नीतीश( nitish) कुमार खुद चाहते हैं कि तेजस्वी यादव सीएम बनें। उन्होंने खुद कहा है कि उन्हें तेजस्वी को बढ़ाना है। तेजस्वी( tejaswi )को आगे पहुंचाना है। मुझे नीतीश कुमार पर भरोसा है कि वो तेजस्वी को कमान सौंपेंगे और खुद देश का नेतृत्व करेंगे।
शराबबंदी के फैसले के वक्त सभी दलों का समर्थन मिला
मुख्यमंत्री( chief minister) ने यह साफ कर दिया कि मेरे बाद जो नेतृत्व होगा वह तेजस्वी यादव का होगा। 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। चौधरी ने शराबबंदी को लेकर महागठबंधन के विधायकों के सवाल उठाने पर कहा- तमाम नेताओं के सामने मुख्यमंत्री ने यह बात साफ कर दी है कि शराबबंदी के फैसले के वक्त सभी दलों का समर्थन मिला था।