मंगलवार( tuesday) का दिन भगवान हनुमान( hanuman) को समर्पित है। इसलिए मंगलवार के दिन बजरंगबली की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। मान्यता है कि हनुमान जी( hanuman ji) की पूजा सच्चे मन से हर संकट से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही मंगल दोष से भी निजात मिल जाती है।
Read more : Dharmendra Admitted In ICU : बॉलीवुड हीमैन धर्मेन्द्र की हालत गंभीर, ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल में हुए भर्ती
मंगलवार के दिन स्नान आदि करने के बाद हनुमान मंदिर जाएं और बजरंगबली के समक्ष चमेली केतेल का दीपक जलाएं। इसके बाद भगवान का मनन करते हुए हनुमान स्तोत्र का पाठ करें। इसके बाद विधिवत आरती कर लें।
मंत्र( mantra)
इति प्लवङ्गनाथभाषितं निशम्य वानराऽधिनाथ आप शं तदा, स रामदूत आश्रयः ॥ २॥
सुदीर्घबाहुलोचनेन, पुच्छगुच्छशोभिना, भुजद्वयेन सोदरीं निजांसयुग्ममास्थितौ।
कृतौ हि कोसलाधिपौ, कपीशराजसन्निधौ, विदहजेशलक्ष्मणौ, स मे शिवं करोत्वरम्॥३॥
सुशब्दशास्त्रपारगं, विलोक्य रामचन्द्रमाः, कपीश नाथसेवकं, समस्तनीतिमार्गगम्।
प्रशस्य लक्ष्मणं प्रति, प्रलम्बबाहुभूषितः कपीन्द्रसख्यमाकरोत्, स्वकार्यसाधकः प्रभुः॥४॥
प्रचण्डवेगधारिणं, नगेन्द्रगर्वहारिणं, फणीशमातृगर्वहृद्दृशास्यवासनाशकृत्।
विभीषणेन सख्यकृद्विदेह जातितापहृत्, सुकण्ठकार्यसाधकं, नमामि यातुधतकम्॥५॥
नमामि पुष्पमौलिनं, सुवर्णवर्णधारिणं गदायुधेन भूषितं, किरीटकुण्डलान्वितम्।