देश का ये पेमेंट सिस्टम कई देशों में चल रहा है और अब इस लिस्ट में आज से एक नया नाम जुड़ गया है. भारत और सिंगापुर के बीच मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से मनी ट्रांसफर की सुविधा का उद्घाटन पीएम मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हेसिन लूंग ने किया।
UPI और Paynow कनेक्टिविटी( connectivity) का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हेसिन लूंग ने किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ( video conferencing) माध्यम से सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार) इस सुविधा को लांच करने के दौरान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद रहे. इस सुविधा के शुरू होने से सिंगापुर में रह रहे लाखों भारतीयों को फायदा होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर में भारतीय मूल के करीब 3.45 लाख से ज्यादा लोग हैं।
इन देशों में पहले से UPI सेवाएं ( service)
भारत से बाहर UPI सेवाओं को शुरू करने जा रहा सिंगापुर भले ही नया नाम हो, लेकिन इससे पहले भी इस पेमेंट सिस्टम के लिए कई देशों से करार किया जा चुका है. रुपे के माध्यम से पहले से ही कई देशों में भारत की डिजिटल भुगतान सेवा काम कर रही है. इनमें भूटान, नेपाल, मलेशिया, ओमान, यूएई जैसे देश शामिल हैं।
दोनों देशों के बीच व्यापार में भी मददगार( business)
यूपीआई और पे-नाऊ कनेक्टिविटी के बाद न केवल आसान पेमेंट सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि ये दोनों देशों के बीच व्यापार के लिहाज से भी फायदेमंद साबित होगा. बता दें UPI भारत में मोबाइल आधारित रैपिड पेमेंट सिस्टम है, जो वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को किसी भी वक्त पेमेंट्स करने की सुविधा देता है।