WTC Final 2023 : ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने की रेस और भी रोमांचक होते जा रही है। प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर एक पर है और उसके फाइनल में जाने की संभावना सबसे ज्यादा है। लेकिन इसमें फेरबदल भी हो सकता है। अभी कोई भी टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। इस समय प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर चलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल खेलने से महरूम हो सकती है। शायद ये आपने न सोचा हो, लेकिन अब समीकरण कुछ ऐसे बन रहे हैं कि ये भी संभव है। अगर ऐसा हुआ तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम को शानदार प्रदर्शन करना होगा।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS Test Series : टेस्ट में भी नंबर-1 बनीं टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को हराकर छीनी बादशाहत
प्वाइंट्स टेबल की बात करे तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 66.67 प्रतिशत जीत के साथ नंबर वन पर है। लेकिन टीम इंडिया से लगातार दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया का जीत प्रतिशत बढ़ा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया का कम हुआ है। ये टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जाने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया के जीत का प्रतिशत इस वक्त 64.06 है। तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है। जिसकी जीत का प्रतिशत 53.33 है। टीम इंडिया अगर अगला मैच जीत जाती है तो अंक तालिका में टीम इंडिया नंबर वन पर पहुंच जाएगी और ऑस्ट्रेलिया को नुकसान होगा। अगर चौथा मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया हार गई तो कहानी में बड़ा ट्विस्ट आएगा।
ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों मैच हारी और श्रीलंका अपने दोनों मैच जीते तो होगा बड़ा बदलाव
ऑस्ट्रेलिया अगर भारत से बचे हुए दोनों मैच हार जाती है तो सीधे तौर पर अंक तालिका में नंबर दो पर आ जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की जीत का प्रतिशत जो अभी 66.67 है, वो तेजी के साथ कम होगा। वहीं श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। श्रीलंका की जीत का प्रतिशत 53.33 है और अगर टीम ने न्यूजीलैंड को दोनों मैचों में हरा दिया तो उसकी जीत का प्रतिशत तेजी के साथ बढ़ेगा।एक वक्त ऐसा आएगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर तीन पर खिसक जाएगी और श्रीलंका भारत के बाद नंबर दो पर आ जाएगी। यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंडिया बनाम श्रीलंका।
अगर ऑस्ट्रेलिया दोनों मैच हार जाती है तो उसकी जीत का प्रतिशत 66.67 से घटकर सीधा 59.65 हो जाएगा। वहीं श्रीलंका की टीम दो मैच जीतकर 61.11 जीत प्रतिशत कर लेगा। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक भी मैच ड्रॉ करा लिया तो फिर श्रीलंका की जीत हार से उसकी सेहत पर कोई भी असर नहीं होगा। ये जंग काफी रोमांचका होने जा रही है।