रायपुर : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में IAS कैडर के 22 पद बढ़ाए गए हैं. जिससे आईएएस कैडर की संख्या 178 से बढ़कर 202 हो गई है. सरकार ने राजपत्र में इसे प्रकाशित कर दिया है. इसमें कुल पद 110 हैं. नए कैडर रिव्यू में अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 40 प्रतिशत से अधिक अफसर नहीं भेजे जाएंगे. वहीं राज्य प्रतिनियुक्ति पर 25 प्रतिशत से अधिक अफसर नहीं भेजे जाएंगे.
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : ईडी की रेड लगातार जारी, अब पहुंची इंद्रावती भवन, श्रम विभाग, GST, सिंचाई, समेत कई विभागों में दी दबिश
नए कैडर रिव्यू में कलेक्टर के 29 पद मिले हैं. इससे पहले 2016 के कैडर रिव्यू में IAS के 15 पद बढ़े थे. इसके बाद संख्या 163 से 178 हुआ था.
CG BREAKING : अब ये फायदे होंगे
- प्रशासन होगा जनता के नजदीक.
- प्रशासनिक आवश्यकताओं की पूर्ति होगी.
- नई स्कीमों के लिए व्यवस्था करने में मदद से जनता को लाभ होगा.
- राज्य के कल्याणकारी योजनाओं के लिए यह जरूरी है.
- पदों में इजाफा से प्रशासनिक कसावट होगा.
- सरकारी महकमों में सचिव-एचओडी अलग मिल सकेंगे.
- नए जिलों के लिए कलेक्टर, एसपी-सीईओ आदि मिलेंगे.
देखिए राजपत्र की काॅपी –