नारायणपुर : CG BREAKING : पूर्व बस्तर डिवीजन (माओवादी) प्रवक्ता नीति ने एक धमकी भरा प्रेस नोट जारी किया. जिसमें नक्सलियों ने लिखा है कि, भाजपा नेता सागर साहू को माइनिग कंपनी की दलाली नहीं करने का आगाह किया गया था. उसने बात नहीं मानी इसलिए उसे मौत के घाट उतारा गया.
इन्हें भी पढ़ें : CRIME NEWS : 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, माड़ डिवीजन का था सदस्य
CG BREAKING : इसके साथ ही आमदई खदान को बंद करने की भी बात लिखी है. वहीँ निको माइनिंग कंपनी में एजेंट का काम करने वाले वैद्यराज, कोमल मांझी, हरी राम मांझी को जनता के सामने जाकर अपनी गलती मानने की चेतावनी दी है. नहीं मानने पर सागर साहू जैसे मौत की सजा देने की बात कही है. वहीं लोगों को कंपनी में दलाली नहीं करने की भी चेतावनी दी है.