ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. इसकी तैयारी को लेकर अभी से राजनीतिक दलों ने सक्रियता बढ़ा दी है. बीजेपी (BJP), कांग्रेस(Congress), छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस और आप के अब अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया (API) ने भी पूरे 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है. दरअसल अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मानकर (Vijay Mankar) छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. वे लगातार संभागों के दौरे कर रहे हैं.
ALSO READ : RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ में मसीहियों का 40 दिवसीय उपवासकाल आज से शुरू, अब नहीं होंगे शादी-ब्याह के कार्यक्रम
बस्तर संभाग के कोंडागांव (Kondagaon) जिला पहुंचे विजय मानकर ने यहाँ से 2023 चुनाव का शंखनाद किया. उन्होंने बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों के साथ पूरे प्रदेश की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
ALSO READ : CG BREAKING : छग में आईएएस के 22 पद बढ़े, अब 202 हुई संख्या, भारत सरकार ने राजपत्र में किया प्रकाशित…
जनता के लिए तीसरा विकल्प होगी अंबेडकरराइट पार्टी
अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया (Ambedkarite Party of India) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मानकर ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान आम जनता से बातचीत की और पाया कि जनता कांग्रेस और बीजेपी के अलावा प्रदेश में तीसरा विकल्प ढूंढ रही है. राज्य गठन के बाद से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं ने सत्ता हासिल कर छत्तीसगढ़ जनता के साथ छलावा किया है.
ALSO READ : CG NEWS : नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा लेजाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मिली 20 साल उम्रकैद की सजा
विकास के नाम पर उन्हें धोखा दिया है. जमकर भ्रष्टाचार भी किया है. ऐसे में अब इस पार्टी के नेताओं ने जनता से अपना विश्वास खो दिया है. जनता विधानसभा चुनाव में विकल्प तलाश रही है. इसे देखते हुए अंबेडकराइट पार्टी प्रदेश की पूरी 90 विधानसभा सीटों में अपने प्रत्याशी उतार रही है.
ALSO READ : RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के अनुभवों का लाभ मिलेगा- मुख्यमंत्री बघेल
जनता को बताएंगे बीजेपी और कांग्रेस की विफलताएं
विजय मानकर ने बताया कि कोंडागांव जिले के फ़रसगांव से साल 2023 के चुनाव का शंखनाद कर दिया गया है. पार्टी के कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी पार्टी में जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं. आने वाले समय में पार्टी में शामिल करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस सरकारों की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लेकर शासकीय कर्मचारी अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं और राज्य सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है, ऐसे में जनता राज्य सरकार से पूरी तरह से नाराज चल रही है. विधानसभा चुनाव में अंबेडकराइट पार्टी को जरूर इसका फायदा मिलेगा.
प्रत्याशियों की जारी है तलाश’
विजय मानकर ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों के बाद सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. फ़िलहाल बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी की तलाश जारी है. इससे पहले पार्टी में कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान पर पार्टी के सभी पदाधिकारी फोकस किए हुए हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया कि आने वाले समय में चुनाव के दौरान प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बाद तीसरी बड़ी पार्टी के तौर पर अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया होगी. इस पार्टी के लोगों को चुनाव के दौरान जरूर छत्तीसगढ़ की जनता का प्यार मिलेगा. लोकसभा चुनाव में भी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहीं.