मशहूर कवि कुमार विश्वास ( kumar viswas)उज्जैन में रामकथा करने पहुंचे थे. इस दौरान अपने एक बयान को लेकर कुमार विश्वास आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुमार विश्वास ने RRS को अनपढ़ बताया, वहीं दूसरी ओर वामपंथियों को कुपढ़ कहा. बजट की बात करते हुए कुमार विश्वास ने यह बात कही थी. विवाद बढ़ने के बाद कुमार विश्वास ने अपने बयान के लिए लोगों से माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी बात किसी और प्रसंग के तौर पर आपके दिमाग में चली गई है तो मैं माफी मांगता हूं.।
क्या है पूरा मामला ( case )
21 से 23 फरवरी तक रामकथा का आयोजन किया जा रहा है और मंगलवार को हुए रामकथा( ramkatha) के दौरान कुमार विश्वास भी मौजूद थे. मंगलवार को हुए उनके भाषण का छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपनी रामकथा में कुमार विश्वास ने कहा कि करीब 4-5 साल पहले की बात है, जब बजट आने वाला था. उस दौरान मैं अपने स्टूडियो( studio) में मौजूद था और साथ काम करने वाले बच्चे ने मोबाइल ऑन कर बताया कि बजट आने वाला है, बजट को कैसा होना चाहिए? वह बच्चा RSS से जुड़ा हुआ था।
भाजपा प्रवक्ता ने कंसा
इस बात को लेकर भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि कथा करने आए हो, कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो।