रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी में दोपहिया वाहन पर घूम-घूम कर आधा दर्जन से अधिक मोबाईल चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 7 मोबाइल जब्त किया गया है। तीनों आरोपी इसके पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की मरीन ड्राईव के पास कुछ व्यक्ति मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। पुलिस की टीम ने तत्काल मुखबीर द्वारा बताये 3 व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी एवं वाहन की डिक्की की तलाशी लेने पर उनके पास कुल 7 मोबाईल रखा होना पाया गया। मोबाईल के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत न करते हुए टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के अलग–अलग भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं शराब दुकानों के आसपास के लोगों से मोबाईल फोन को चोरी करना स्वीकार किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 7 मोबाईल को जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपीगण-
1. सोनू सागर उर्फ अनिल पिता स्व. शिव कुमार सागर उम्र 24 साल निवासी लाखेनगर सारथी चौक थाना आजाद चौक रायपुर,
2. नागेश यादव उर्फ रामू पिता गोपाल यादव उम्र 27 साल निवासी यादव पारा आमापारा थाना आजाद चौक रायपुर,
3. सत्यम नेताम उर्फ पालू पिता केशव नेताम उम्र 25 साल निवासी रामकुण्ड वंदना आटो के पीछे थाना आजाद चौक रायपुर।