वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर इन्हें उत्तर-पूर्व दिशा में लगाया जाता है तो फिर इससे व्यक्ति के विकास के रास्ते बंद हो जाते हैं. और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं अगर दक्षिण-पश्चिम में इसे लगाया जाए तो फिर घर के मुखिया के काम या कारोबार पर नेगेटिव इम्पेक्ट होता है.
Read more : Vastu Tips :उल्टे जूते-चप्पल से भी प्रभावित होता है भाग्य! जानें क्यों माना जाता है अशुभ
घर के मुखिया पर भी सकारात्मक ( positivity)सर
अगर आपको आर्टिफिशियल ग्रास पसंद है तो इसे घर में सिर्फ दक्षिण-पूर्व दिशा में या फिर उत्तर-पश्चिम अर्थात् वायु कोण में रखें. ऐसा करने पर घर में सकारात्मकता आती है और घर के मुखिया पर भी सकारात्मक असर दिखता है।
दक्षिण में किसी ऊंची दीवार या फिर सीढ़ियों में लगाना शुभ
इसके अलावा दक्षिण में किसी ऊंची दीवार या फिर सीढ़ियों के पास आप आर्टिफिशियल ग्रास को लगा सकते हैं. वास्तु के हिसाब से ये स्थान अनुकूल रहेंगे. इन जगहों पर आप आर्टिफिशियल प्लाटं भी लगा सकते हैं।
गदंगी होने पर नकारात्मकता( negative) आती है
आर्टिफिशियल ग्रास लगाने के बाद इसकी सफाई का खास ध्यान रखें. क्योंकि गदंगी होने पर नकारात्मकता आती है. जिसका परिवार के हर सदस्य पर असर होता है. यहीं नहीं अगर आप आर्टिफिशियल ग्रास का इस्तेमाल कर छत से जुड़े वास्तु नियमों का पालन कर गार्डन बनाना चाहते हैं तो कोशिश करें कि रियर ग्रास उगाए।