उत्तरप्रदेश। VIRAL NEWS : ‘यूपी में का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर को कानपुर पुलिस ने नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि उनके गीत ने समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है. दरअसल, नेहा सिंह राठौर ने कानपुर देहात अग्निकांड पर एक वीडियो जारी कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. ‘यूपी में का बा’ सीजन-2 नाम से इस वीडियो को नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हैंडल और यूट्यूब पर शेयर किया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान जिंदा जलकर मां-बेटी की मौत हो गई. अपने वीडियो के जरिए जनता के बीच नफरत फैलाने के आरोप में यूपी पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को नोटिस दिया है। इस घटना के लिए जिम्मेदार अफसरों समेत कई लोगों पर FIR दर्ज कर ली गई है. कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इस घटना पर फेमस लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने भी एक वीडियो जारी किया था और सरकार से पूछा था यूपी में का बा…अब उनके इस वीडियो पर यूपी पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।
'यू पी में का बा!' पर पुलिस का नोटिस..!#Nehasinghrathore #up @Uppolice @myogiadityanath @myogioffice #democracy pic.twitter.com/szZUsqvRCu
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 21, 2023
दरअलस, कानपुर देहात की घटना पर फेमस लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने बीते रोज एक वीडियो जारी किया था. वीडियो जारी कर नेहा सिंह ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए सरकार को जमकर घेरा था. राठौर ने लोकगीत के माध्यम से कानपुर देहात कांड पर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. साथ ही कई सवाल पूछा था। नेहा सिंह राठौर ने अपने लोकगीत के माध्यम से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने गाना गया कि ”बाबा के दरबार बा, ढाहत घर-बार बा..माई-बेटी के आग में झोंकत यूपी सरकार बा…का बा..यूपी में का बा…बाबा के डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर के हाथ में ले आइल रामराज बा..बुलडोजर से रंउदत दीक्षित के घरवा आज बा. अरे ऐही बुलडोजरवा के बाबा के नाज बा. का बा…यूपी में का बा…
#Kanpurdehatpolice थाना रूरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मडौली में हुई घटना के संबंध में नेहा सिंह राठौर द्वारा गाए गए गीत पर जारी नोटिस के संबंध में क्षेत्राधिकारी अकबरपुर द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/mo9Nm5cArU
— Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol) February 21, 2023
दरसअल, अब नेहा सिंह राठौर को यूपी में का…’ बा गीत पर नोटिस मिला है. इस गीत को लेकर 7 बिंदुओं पर नोटिस मिला है. मामले में कानपुर पुलिस ने 3 दिन में जवाब मांगा है। कानपुर पुलिस ने नेहा सिंह को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 160 के तहत नोटिस दिया है।