धमतरी। CG ACCIDENT NEWS : धमतरी के भखारा इलाके में धमतरी-रायपुर सड़क मार्ग में सेमरा-भखारा के पास एक टैंकर ने बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त थी कि बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में बैल और बैलगाड़ी सवार की मौत हो गई है. जबकि एक बैल गंभीर रूप से घायल है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर भखारा थाना के प्रभारी एलएन साव घटनास्थल पहुंचकर, यातायात बहाल करने टैंकर में फंसे मृत बैल को निकाला.
भखारा थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण साव ने बताया कि “गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सबह करीबन साढ़े पांच छह बजे धमतरी-रायपुर सड़क मार्ग में सेमरा-भखारा के बीच रायपुर से धमतरी की ओर जा रही तेज रफ्तार टैंकर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बैलगाड़ी को टक्कर मार दी. जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो दोनों बैल और मलिक सड़क में गिरे मिले. पुलिस ने 108 की मदद से बालगाड़ी मालिक को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन व्यक्ति की जब तक मौत हो चुकी थी.”
ALSO READ : CG Accident News : भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार पिकअप वाहन खेत में पलटी, 13 बाराती घायल, 4 की हालत गंभीर
फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस
भखारा थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण साव ने बताया कि “मृतक का नाम रामप्रसाद साहू है, जो ग्राम बोरेन्दा थाना रानीतराई जिला दुर्ग का रहने वाला है. साथ ही हादसे में दो बैलों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बैल गंभीर रूप से घायल है. वहीं वाहन चालक हादसे के बाद से फरार है, जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर फरार वाहन चालक की पतासाजी की जा रही है.”
बताया जा रहा है कि मृतक रामप्रसाद सुबह अपने गांव से बैलगाड़ी में सवार होकर भूसा लाने अपने बेटी दामाद के घर ग्राम भेंड़सर जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया, जिसमें उसकी और उसके एक बैल की मौत हो गई है. वहीं दूसरा बैल गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज किया जा रहा है.