बेमेतरा। जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर सिरवाबांधा के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन खेत में पलट गई। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए। इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर( raipur refer) कर दिया। घायलों में बच्चे भी शामिल है। वाहन में कुल 14 बाराती सवार थे।जानकारी( information) के अनुसार ग्राम पिकरी में वर्मा परिवार के घर शादी हो रही है।
Read more : CG ACCIDENT NEWS : लकड़ी से भरा ट्रक गड्डे में जा गिरी, कई लोग दबे 1 की मौत, आठ लोग घायल
घायल बारातियों ने बताया कि वाहन चालक पिकअप( pickup) को तेज रफ्तार से चला रहा था। इस दौरान सिरवाबांधा के पास वाहन अनियंत्रित( unbalance) होकर सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई। वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि खेत में तीन बार पलटी खाने के बाद रुकी। ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 संजीवनी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया।
उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को रायपुर( raipur refer) रेफर किया गया
डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को रायपुर रेफर कर दिया। ये लोग हुए घायल: इस हादसे में ग्राम पिकरी निवासी भीखम वर्मा (40), लीला साहू (13), साल, योगेन्द्र (8), भारत साहू (13), तिलेन्द्र साहू (12), अजय साहू (13), रवि वर्मा (20), दीनू वर्मा (22), आशीष निर्मलकर, रोहित, केशव, वाहन चालक आकाश बंजारे, बिज्जु वर्मा शामिल है।