INDW vs AUSW T20 WC Semifinal : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला आज केप टाउन के न्यूलैंड्स में आज शाम 6.30 बजे खेला जाएगा। इंडिया को अभी तक इस टूर्नामेंट में एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया अभी तक अजय रहा है। ऐसे में इंडिया ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के अजय अभियान को तोड़ना चाहेगा बल्कि फाइनल के लिए भी अपना टिकट पक्का करना चाहेगा।
इन्हें भी पढ़ें : INDW vs AUSW 3rd T20 : ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 21 रनों में हराया, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त
INDW vs AUSW T20 WC Semifinal : पिच रिपोर्ट
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच तेज गेंदबाजों की मदद के लिए जानी जाती है। इसलिए मैच में दोनों पक्षों के तेज गेंदबाज प्रमुख भूमिका निभाएंगे। साथ ही बल्लेबाजों को इस विकेट पर खुद को लगाना होगा और शुरुआती स्पैल से बचना होगा। एक बार सेट हो जाने के बाद बल्लेबाज खूब रन बना सकते हैं।
मौसम
मौसम की रिपोर्ट के मुताबिक केप टाउन में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है।
INDW vs AUSW T20 WC Semifinal : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंडिया : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, ऐश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड/डार्सी ब्राउन