कर्नाटक भाजपा( karnatak) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को विधानसभा में अपने विदाई भाषण में कहा कि वह अंतिम सांस तक पार्टी को मतबूत करने और उसे सत्ता में लाने का प्रयास करते रहेंगे।
Read more : Karnataka: पीएम मोदी ने मंगलुरु में विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन, पढ़िए संबोधन की बड़ी बातें
चार बार मुख्यमंत्री( chief minister) रह चुके येदियुरप्पा ने पहले ही चुनावी राजनीति ( politics)से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि उनके घर पर बैठने का कोई सवाल ही नहीं है। वह विधानसभा सत्र के बाद राज्य का दौरा कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा शुक्रिया( thanks)
येदियुरप्पा ने कहा, “अगर भगवान मुझे शक्ति देता है तो मैं अगले चुनाव में भी, जो इस चुनाव के पांच साल बाद होगा, भाजपा को सत्ता में लाने के लिए सभी प्रयास करूंगा। जैसा कि आप पहले से ही अवगत हैं कि मैंने कहा है कि मैं अब चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन मुझे जो सम्मान दिया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM narendra modi) एवं पार्टी द्वारा दिए गए पदों को मैं जीवनभर नहीं भूल सकता हूं।’’
येदियुरप्पा ने अपनी उम्र के चलते ये फैसला लिया
भावुक कर देने वाले अपने भाषण में उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि मुझे मुख्यमंत्री पद से उन्हें हटाया गया था। ये गलत है। येदियुरप्पा को किसी ने मुख्यमंत्री ( chief minister) से नहीं हटाया था। येदियुरप्पा ने अपनी उम्र के चलते ये फैसला लिया था।दरअसल, जुलाई 2021 में येदियुरप्पा ने पार्टी आलाकमान के कहने पर मुयख्मंत्री पद छोड़ दिया था और उनकी जगह पर बासवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया गया था। इसे लेकर विपक्ष कई बार येदियुरप्पा की पार्टी पोजिशन पर सवाल उठाता रहा है।