रायपुर। RAIPUR CRIME : सफेद दाग बिमारी का इलाज करने के नाम पर देशभर में लोगों को अपना शिकार बनाने वाले शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजधानी पुलिस ने तेलंगाना के मनचिरियान से तीनों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में एक डॉक्टर भी है. राजधानी में पंडरी थाना इस सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज था।
राजधानी पुलिस ने एक डॉक्टर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दलदल सिवनी में व्यापारी के साथ ठगी की थी. प्राथी के बेटे को सफ़ेद दाग की बीमारी थी. किसी तरह डॉक्टर रहमान मलिक से प्राथी की पहचान हुआ. डॉक्टर ने इलाज के नाम से 1 लाख रूपये ले लिए और फिर भाग गया. मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस ने तेलंगाना के मनचिरियान से डॉक्टर रहमान मलिक और उसके दो साथी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऐसे ही लोगों के इलाज के नाम से ठगी किया करते थे. आरोपियों ने दूसरे राज्यों में भी ठगी की है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले है।