रायपुर : RAIPUR NEWS : नगर निगम के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद वार्ड 52 के तहत ग्राम बोरियाखुर्द का गजराज बांध जलाशय (तालाब) बहुत बड़ा जलस्रोत है। गजराज बांध गजराज की तरह विशालकाय 230 एकड़ में फैला हुआ है। जो आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है, जिसे बचाने हेतू ग्रीन आर्मी द्वारा आज बोरियाखुर्द मे जनजागरूकता तिरंगा यात्रा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह रैली संपूर्ण गजराजबांध की एक प्ररिक्रमा उपरांत समाप्त हुआ।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे रायपुर, CM बघेल ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
गजराज बांध को बचाने हेतु सुप्रसिद्ध कवि मीर अली मीर ने अपनी कविता नंदा जही का रे नंदा जही का, कवि गोविंद धनकर-दाई के दुलरवा बेटा, कवि दुश्यंत साहू, कवि चेतन भारती, कवि लोकनाथ साहू, कवि देवमानीकपुरी ने अपनी प्रस्तुती द्वारा गजराज बांध बचाने हेतू अपील किया। साथ ही सभी ने पूरी गजराज बांध का परिक्रमा करते हुए सौन्दरीकरण, गहरीकरण, भूजल हेतू 230 एकड़ संरक्षित करने का मांग किया।
ज्ञात हो गजराज बांध को बचाने हेतू ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा लगतार प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले संस्था द्वारा हिन्दर्स्पोटींग मैदान पर 11 दिवसीय जनगारूता अभियान, बुढ़ातालाब से गजराजबांध तक पैदल यात्रा, एवं गजराजबांध पर गणेश जी का स्थापना तथा गजराज बांध संरक्षण समिति द्वारा हस्ताक्षर अभिायान का आयोजन भी कर चुकी है। किन्तु अभी तक शासन प्रशासन द्वारा गजराजबांध को बचाने हेतू ठोस कदम नही उठाये गये है। अगर इसे बचा लिया जाता है तो भारी मात्रा में संपूर्ण रायपुर का भूजल बढेगा। साथ ही कमल विहार एवं वर्तमान रायपुर के बीच एक मात्र तालाब है, इसे बचाना अनिवार्य है जिसके कारण ग्रीन आर्मी संस्था प्रत्येक रविवार सुबह 8 से 9 एक व्यक्ति एक धमेला का अभियान चला रही है जो कि अभि तक जारी है।
आज के इस कार्यक्रम का निर्देशक पीके साहू संचालन अमिताभ दुबे, स्वागत भाषण मोहन वल्यानी ने दिया ब्लूविंग चेयरपर्सन, कार्यक्रम प्रभारी रात्री लहरी, छोटे लाल साहू आर बी साहू एन आर नायडू हरदीप कौर गुरदीप टूटेजा पुरूषोत्तम चन्द्राकर स्थानीय पार्षद उमाचन्द्राहास निर्मलकर, शिव साहू एवं ग्रीन आर्मी संस्था के 15 जोन पदाधिकारी एवं सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।