200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल (Mandoli Jail) में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) का गुरुवार को एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। 2 मिनट 253 सेकंड के इस वीडियो में ठग सुकेश चंद्रशेखर फूट-फूटकर रोता हुआ नजर आ रहा है।
Read more : Anganwadi Bharti 2023 : आंगनबाड़ी में 5714 पदों पर नौकरी पाने का बढ़िया मौका, जानिए तारीख से लेकर सबकुछ
जब जेल अधिकारियों ने सुकेश के सेल में छापेमारी की तो उसकी कोठरी से रखी चीजों को देखकर वो भी हैरान रह गए. लग्जरी चीजों का शौकीन सुकेश जेल में भी लग्जरी लाइफ जी रहा था. उसके पास महंगी विदेशी ब्रांड की डेढ़ लाख की चप्पलें और 80 हजार रुपए की जींस थी।
अफसरों को हर महीने 1.5 करोड़ रुपए की रिश्वत देता
दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद रहते समय सुकेश अलग बैरक और मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के लिए अफसरों को हर महीने 1.5 करोड़ रुपए की रिश्वत देता था। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EWO) ने जुलाई 2022 में जेल के 82 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की। इनमें कई गिरफ्तार भी हो चुके हैं।
#WATCH | Luxury items found in conman Sukesh Chandrasekhar’s jail cell. CCTV visuals from Mandoli jail shared by sources show Sukesh after raids caught items in his jail cell.
(Source: Mandoli Jail Administration) pic.twitter.com/Fr77ZAsGbF
— ANI (@ANI) February 23, 2023