गरियाबंद – जिला मुख्यालय गरियाबंद में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन एवं राइस मिल एसोसिएशन के सौजन्य एवम से कान्हा क्लब परिवार के तत्वाधान में तीन दिवसीय राष्ट्र स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 24 से 26 फरवरी तक नगर के कान्हा क्लब मैदान में होगी। इसका शुभारंभ शुक्रवार शाम 6 बजे किया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर मैदान में सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
ज्ञात हो की कान्हा क्लब परिवार के तत्वाधान में लगातार दूसरे साल राष्ट्र स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। प्रतियोगता में देश के आठ राज्यों की दिग्गज टीमें शामिल होगी। इनके बीच सुपर लीग मुकाबला होगा। प्रतियोगिता में कई ऐसे बड़े चेहरे भी दिखेंगे जो आज भारत की टीम का नेतृत्व कर रहे है। जानकारी के मुताबिक में वालीबाल के महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के अलावा, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडीशा, आंध्रप्रदेश, केरल की टीम के बीच सुपर लीग मुकाबला होगा। इसमें टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी नानी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि गरियाबंद नगर में बड़ी संख्या में वॉलीबॉल प्रेमी है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के नगर में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि 8 राज्यों की जब दिक्कत टीमें आपस में भेजेंगे तो गरियाबंद का मैदान और उत्साह और रोमांच से भरा रहेगा। राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों यहां अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे। बताना लाजमी है गरियाबंद से कई ऐसे खिलाड़ी है जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर में अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन से गरियाबंद जिले का नाम रोशन कर चुके है।