रायपुर। Breaking News : इस कांग्रेस महाधिवेशन से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में चल रहे कांग्रेस पार्टी के 85 वें महाधिवेशन में शामिल होने के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी आज दोपहर 2.30 बजे रायपुर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनो आज से ही अधिवेशन में हिस्सा लेंगे।
बता दें कि अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए देशभर से कांग्रेस के नेता रायपुर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को राहुल गांधी के अलावा देशभर से 75 और बड़े कांग्रेस नेता रायपुर आएंगे। इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री, कांग्रेस के अन्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, कई विधायक और प्रदेश की सरकारों में मंत्री शामिल हैं। सचिन पायलट और पूर्व मंत्री शिवराज पाटिल रायपुर पहुंच गए है।लेकिन सोनिया गांधी के आने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन अब साफ हो गया है कि राहुल और सोनिया आज दोपहर एक साथ रायपुर पहुंचने वाले हैं। रायपुर पुलिस को सुरक्षा बाबत पत्र भी पहुंच चुका है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के चुनाव को लेकर सभी नेताओं में सहमति नहीं बन पाई. खबर आ रही है कि अब राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर फैसला छोड़ दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के पहले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे की अध्यक्षता में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें सीडब्ल्यूसी चुनाव एक बड़ा मुद्दा था. जो खबरें आ रही है, उसके मुताबिक कांग्रेस के ज्यादातर वरिष्ठ नेता चुनाव के पक्ष में नहीं दिखे. युवाओं का रुझान चुनाव की ओर था. हालांकि दिग्विजय सिंह और अजय माकन द्वारा चुनाव का समर्थन करने की बातें आ रही है. आखिरकार सहमति नहीं बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फैसला छोड़ दिया गया।