रायपुर : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सहायता राशि ऐलान किया है. मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड (PMNRF) से दो लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.

इन्हें भी पढ़ें : Breaking News : मुख्यमंत्री बघेल ने बलौदाबाजार सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर जताया दुख, घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुए हादसे में 11 लोगों की मौत से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों.
ये घटना बलौदाबाजार से भाठापारा के बीच खमहरिया की है, जहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए 35 लोग हादसे का शिकार हुए हैं, जिसमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा कि पिकअप में 35 लोग सवार होकर ग्राम खिलोरा से शादी कार्यक्रम में आए थे, बीती रात घर वापस जाने के दौरान यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।