पूर्व विधायक राजू पाल ( raju pal)हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर बम और गोली से हमला किया गया. इस हमले में उमेश पाल की मौत( death)हो गई. उसकी सुरक्षा में दो गनर भी लगे थे. इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गनर अस्पताल में भर्ती है।
बता दें कि प्रयागराज में 25 जनवरी 2005 को बीच सड़क पर बीएसपी( BSP) के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी. उसी हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल पर आज जानलेवा हमला हुआ. पहले उमेश पाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में उनकी मौत हो गई. इस हमले में उमेश पाल को गोली और बम लगे थे, साथ ही सुरक्षा में लगे दो गनर में से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
बाहुबली अतीक ( atik)अहमद के इशारे पर यह हमला हुआ
परिवार वालों का आरोप है कि बाहुबली अतीक अहमद के इशारे पर यह हमला हुआ है. हमले के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. CCTV खंगाल कर पुलिस यह पहचानने की कोशिश कर रही है कि यह हमलावर कौन थे।