रायपुर। 85th National Convention 2023 : छत्तीसगढ़ राजधानी में आयोजित कांग्रेस के 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन 2023 को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस का हर महाधिवेशन ऐतिहासिक होता है. छत्तीसगढ़ में हमें अधिवेशन कराने का अवसर मिला, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस ही करेगी. सोनिया गांधी हम सबकी नेता हैं. उनका आशीर्वाद हमें ऐसे ही मिलता रहेगा, राजनीतिक सन्यास जैसी कोई बात नहीं है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 2024 में राहुल गांधी पीएम चेहरा होंगे, हम सब यही चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यही कहना चाहूंगा कि संविधान की रक्षा करे, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग न करे. लोकतांत्रिक तरीके से लड़े. जनता सब जान चुकी है।

अलका लाम्बा ने कहा- सोनिया गांधी ना कभी रिटायरमेंट हुई थी और ना कभी रिटायरमेंट होगी-

कांग्रेस के 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन 2023

देखें सीधा प्रसारण-