पिछले 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें एक्टर ने पीएम से आम खाने के तरीके को लेकर एक सवाल किया था, जिसकी वजह से वे लंबे समय तक ट्रोल होते रहे। अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा था कि आप आम खाते हैं और अगर खाते हैं आप उसे काटकर खाते हैं या फिर किस तरह से? अब एक्टर ने बताया है कि आखिर उन्होंने पीएम मोदी से यह सवाल क्यों किया था।
अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि इंटरव्यू जब लिया गया था, तब आम का मौसम था और कुछ सवाल थे, जिन्हें मैंने यूं ही पूछे थे। जैसे- आप घड़ी ऐसे क्यों देखते हैं? आम पसंद है या नहीं और जो पैसे मिलते हैं, उसे मां को देते हैं या नहीं। जो सवाल आम व्यक्ति पूछता, वही मैंने भी पूछा। मैंने कभी यह नहीं सोचा कि यह सवाल सही होगा या गलत होगा। पीएमओ ऑफिस से भी नहीं कहा गया कि कोई खास सवाल पूछ सकते हैं या नहीं। जो दिल और मन में आता है, उसे पूछिए और मैंने ऐसा ही किया।
बॉलीवुड एक्टर ने उस इंटरव्यू के बारे में और बताया कि उसके बारे में मैंने ज्यादा सोचा नहीं था पहले से। जो भी दिल में आया, वही पूछता रहा। मुझे याद है कि मैं सफेद शर्ट और पिंक पैंट पहनकर गया था, जिसपर किसी ने कहा कि पिंक पैंट पहनकर ही आ गए आप। इस पर मैंने कहा कि उसमें क्या हो गया। यह अच्छा रंग है। मुझे उस इंटरव्यू से पता चला कि हमारे प्रधानमंत्री का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है।
सवाल का पीएम मोदी ने क्या दिया था जवाब?
अक्षय कुमार के सवाल पर पीएम मोदी ने जवाब दिया था कि मैं आम खाता भी हूं और यह काफी पसंद भी है। गुजरात में आमरस की परंपरा है। जब छोटा था, तब आम खरीदना हमारे परिवार के लिए संभव नहीं था। कभी खेतों में चले जाते थे। किसान काफी उदार होते हैं, यदि खेत में आकर कोई खाता है तो उसे कोई रोकता नहीं है, लेकिन यदि चोरी करता है तो उसे रोका जाता है। उन्होंने आगे कहा था कि जो नैचुरल तरीके से आम पका होता था, उसे खाना मुझे ज्यादा पसंद था, बजाए उतारकर उसे पकाया जाए। बाद में आमरस खाने की भी आदत लगी। लेकिन अब कंट्रोल करना पड़ता है कि इतना खाऊं या नहीं खाऊं।