छतरपुर : BIG BREAKING : छतरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम बच्ची का कुछ ही घंटों में NDRF की टीम ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्ची की जान बचा ली है. अब बच्ची को अस्पताल ले जाया जाएगा. जहां उनकी मेडिकल जांच की जाएगी. परिजनों के साथ ही पूरे गांव में खुशी का माहौल है. बच्ची को रस्सी के माध्यम से ही बाहर सुरक्षित निकाला गया है.
इन्हें भी पढ़ें : BIG BREAKING : 30 फिट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, मचा हड़कंप, रेस्क्यू जारी
बता दें कि, जिला प्रशासन ने घटना स्थल के बोरवेल में बच्ची के जीवन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए ऑक्सीजन की लाइन डाल दी थी। बोरवेल के आसपास पर्याप्त लाइट व्यवस्था के बीच जेसीबी मशीन एवं बचाव दल द्वारा रेस्क्यू किया गया।
SP सचिन शर्मा ने कहा कि बच्ची को बाहर निकालने के लिए जिले के सभी संसाधन एकत्रित किए गए । सभी का प्रयास बच्ची को जल्द से जल्द निकालने का था। जेसीबी से आसपास के ऐरिया की खुदाई की गई। नैंसी की मां ने रोते हुए कहा था कि पता ही नहीं चला वह कब बोरवेल में गिर गई। घटना के वक्त वह भी बेटी की साथ थीं। दूसरे बच्चे ने आवाज देकर बताया नैंसी बोरवेल में गिर गई है। इसके बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए थे।
अच्छी खबर , छतरपुर जिले के पाली गांव में बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची को सकुशल निकाला गया। अब किसानों की बारी अपने खुले बोरवेल को बंद करें। और प्रशासन भी ध्यान दें।@GovernorMP @OfficeofSSC @drnarottammisra @OfficeOfKNath @OfficeOfVDS @digvijaya_28 pic.twitter.com/PGiwLmJTAr
— Jitendra Sharma (@Jitendr12980501) February 26, 2023
ये है पूरा मामला
गांव के लटोरिया परिवार के खेत में रवि विश्वकर्मा और अपनी पत्नी रोहिणी के साथ काम कर रहे थे। उनके साथ और भी मजदूर थे। सभी खेत से मटर बीन रहे थे। पास ही रवि और रोहिणी की बेटी खेल रही थी। वहां एक बोरवेल था। नैंसी रेत के ढेर पर खेलते-खेलते उस बोरवेल गिर गई। बोरवेल में फंसी बच्ची को बचाने के लिए प्रशासनिक अमला जुटा रहा। चार जेसीबी मशीन, दो एंबुलेंस और आधा दर्जन ट्रैक्टर आदि मशीनी उपकरणों से बोरवेल के आसपास खुदाई की गई।