रायगढ़। CG CRIME NEWS : जिले में बड़ी धरपकड़ कार्रवाई किया गया है जहां एसएसपी रायगढ़ के दिशा-निर्देशन पर साइबर सेल और तमनार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अलग-अलग टीमें बनाकर कल शाम सुनियोजित तरीके से तमनार के (1) धौंराभाठा, (2) बाजारपारा धौंराभाठा, (3) धौंराभाठा चौक, (4) बीईओ ऑफिस तमनार के पास, (5) बस स्टैंड तमनार (6) बाजार पारा तमनार में छापेमारी कर सट्टा रेड कार्रवाई किया गया। इस दौरान सट्टा-पट्टी लिखने वाले व्यक्ति रंगे हाथ पकड़े गए। जिनसे नकद रूपयों के साथ सट्टा-पट्टी पर्चा बरामद हुआ है। सट्टा अभियान में पकड़े गये 06 आरोपियों से कुल ₹17,000 नगद रुपए और सट्टा पट्टी की जप्ती कर आरोपियों पर थाना तमनार में धारा 4 (क) सार्वजनिक द्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
सट्टा रेड कार्रवाई में पकड़े गए आरोपीगण-
(1) ग्राम धौराभांठा में आरोपी नीलाम्बर पटेल पिता हेमलाल पटेल उम्र 40 वर्ष सा. झिंकाबहाल थाना से सट्टा पट्टी पर्ची, एक डाट पेन एवं नगदी रकम 2850 रूपये।
(2) बाजारपारा धौराभांठा में सदानंद बैरागी पिता अलेख बैरागी उम्र 35 वर्ष सा. बाजार पारा धौराभांठा थाना तमनार से सट्टा पट्टी पर्ची, एक डाट पेन एवं नगदी रकम 2870 रूपये ।
(3) ग्राम धौराभांठा चौक में सीद्दीक खान पिता सादिक खान उम्र 52 वर्ष सा. धौराभांठा थाना तमनार सट्टा पट्टी पर्ची एक डाट पेन एवं नगदी रकम 2880 रूपये ।
(4) बीईओ आफिस के सामने तमनार पर विजय शंकर बहिदार पिता घासीराम बहिदार उम्र 68 वर्ष सा. बहिदार पारा सट्टा पट्टी पर्ची एक डाट पेन एवं नगदी रकम 2920 रूपये ।
(5) बस स्टैंड तमनार में माधव बेहरा पिता बिसीकेशन बेहरा उम्र 50 वर्ष सा. बेहरा पारा तमनार थाना तमनार सट्टा पट्टी पर्ची एक डाट पेन एवं नगदी रकम 2590 रूपये।
(6) बाजार पारा तमनार में नरहरी धोबा पिता चैतुराम धोबा उम्र 61 वर्ष सा0 बाजार पारा तमनार से सट्टा पट्टी पर्ची एक डाट पेन एवं नगदी रकम 2890 रूपये।