रायपुर। Last Day of The Congress Convention 2023 : छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन का आज यानी 26 फरवरी 2023 को अंतिम दिन है। आज राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद तीन प्रस्तावों पर चर्चा होगी. कृषि और किसान, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, युवा, शिक्षा और रोजगार के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. दोपहर 2 बजे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भाषण होगा. इसके बाद अधिवेशन समाप्त हो जाएगा. अधिवेशन के समापन पर दोपहर 3 बजे मेगा रैली निकाली जाएगी। जोरा गांव में एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश से करीब 2 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।
तय शेडयूल के मुताबिक, सुबह 9.35 बजे प्रस्तावों पर चर्चा शुरू होगी. सुबह साढ़े 10 बजे राहुल गांधी महाधिवेशन को संबोधित करेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे फिर प्रस्तावों पर चर्चा शुरू होगी. दोपहर 1.50 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भाषण देंगे।