Sidhu moosewala murder case : सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के 2 आरोपी गैंगस्टरों में शामिल मंदीप तूफान, मनमोहन सिंह और केशव के बीच रविवार शाम झड़प हो गई। इस घटना में दो गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

इन्हें भी पढ़ें : Sidhu Moosewala Murder Case में बड़ा एक्शन : एनकाउंटर में मारे गए चार गैंगस्टर

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में तीनों आरोपी पंजाब की गोइंदवाल जेल में बंद थे, वहीं इन तीनों में झड़प हुई. झगड़े में गंभीर रूप से घायल हुए केशव को पुलिस ने अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि केशव के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

जेल के सूत्रों की मानें तो गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान की जेल में हवालातियों के साथ बात को लेकर झड़प हो गई। इस झड़प में जेल में बंद कई हवालाती भी घायल हुए हैं।