Women’s T20 World Cup Final : साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और अब 2023 में टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम है।
इन्हें भी पढ़ें : ICC women U19 t20 team : ICC ने ‘U19 वीमेन्स T20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का किया ऐलान, इन 3 इंडियन प्लेयर्स को मिली जगह
इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत यह खिताब अपने नाम कर लिया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी शानदार रही। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 53 गेंदों पर शानदार 74 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और एक छक्का भी जड़ा। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
साउथ अफ्रीका की ओर से शबनम इस्माइल और मारिजैन कप्प ने दो-दो विकेट और ननकुलुलेको म्लाबा और क्लोई ट्रायोन ने एक-एक विकेट लिया। साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल ने इस मैच में दो विकेट लेकर एक रिकॉर्ड बना दिया। वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं।
157 रनों का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत काफी ज्यादा धीमी रही। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 5वें ओवर तक सिर्फ 17 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने एक विकेट भी खो दिया था। साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहा। लौरा वोल्वार्ट ने इस मैच में 48 गेंदों पर 61 रन बनाए। लेकिन टीम को जीत न दिला सकी।