Reading:हरियाणा को शिकस्त देकर केरल बनी नपा अध्यक्ष एवं राइस मिल एसोसिएशन ट्रॉफी की विजेता,बिग बॉस की फाइनलिस्ट अर्चना गौतम और नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने किया पुरस्कार वितरण
हरियाणा को शिकस्त देकर केरल बनी नपा अध्यक्ष एवं राइस मिल एसोसिएशन ट्रॉफी की विजेता,बिग बॉस की फाइनलिस्ट अर्चना गौतम और नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने किया पुरस्कार वितरण
गरियाबंद – नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के नेतृत्व में कान्हा क्लब मैदान मे आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्र स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का रविवार समापन हुआ। फाइनल में हरियाणा को 3 – 0 से मात देकर केरल की त्रिवेन्द्रम ने विजेता ट्राफी अपने नाम की। फाइनल मुकाबले व समापन समारोह मुख्य अतिथि बिग बास की फाइलनलिस्ट व भारत की महशूर अभिनेत्री अर्चना गौतम थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने की।
इसके पहले गरियाबंद आगमन पर तिरंगा चौक में अभिनेत्री अर्चना गौतम का भव्य स्वागत किया गया गौतम के आगमन को ले कर काफ़ी उत्साह देखने को मिला इसके बाद अतिथियों द्वारा दोनो टीमों से परिचय लेकर मैच का शुभारंभ कराया गया।
इधर, फाइनल मुकाबले के दौरान कान्हा क्लब के मैदान में जबदस्त उत्साह देखने को मिला। फाइनल मुकाबले और बिग बॉस सेलेब्रिटी के आगमन के चलते बड़ी संख्या में लोग यहां उत्साहवर्धन करने पहुंचे थे। मैच के दौरान पूरा मैदान दर्शको से खचाखच भरा रहा। फाइनल में केरल की त्रिवेंद्रम ने हरियाणा को लगातार तीन सेटों में शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। मैच के बाद मुख्य अतिथि अर्चना गौतम ने विजेता, उपविजेता तथा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को ट्राफी और पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, कान्हा क्लब के खिलाड़ी विजय सिन्हा भी मौजुद रहे। यहां विजेता टीम को 50 हजार एवं उपविजेता टीम को 25 हजार रूपए पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा मैच रेफरी, कान्हा क्लब के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
इसके पहले, पहला सेमीफाइनल केरल की साई व ओडिशा के बीच खेला गया। वही दूसरा सेमीफाइनल भिलाई और हरियाणा के बीच खेला गया। पहले सेमीफाइनल में केरल की साई ने 2-0 से जीत दर्ज की। वही दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने भिलाई को 2-0 से शिकस्त दी।
प्रतियोगिता के दौरान देश के विभिन्न राज्यो से आए वालीबाल टीम ने अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैदान के चारो ओर दर्शको का जमावड़ा रहा। दर्शक अपने मनपसंदीदा टीमो का उत्साहवर्धन भी करते नजर आए। ज्ञात हो कि कान्हा क्लब मैदान में 24 से 26 फरवरी तक तीन दिवसीय नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के नेतृत्व में राष्ट्र स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडीशा, आंध्रप्रदेश, केरल और छत्तीसगढ़ की टीम शामिल हुई।
ये तो सिर्फ़ शुरुआत है आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा कान्हा क्लब के मैदान में- नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा की, जिले के युवाओ को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और वालीबाल प्रेमियो के मनोरंजन के दृष्टिकोण इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।गरियाबंद की जनता का खेल के प्रति स्मेह देखते बन रहा था, कान्हा क्लब के साथियो और नगरवासियो की सहयोग से सफल रहा। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ और गरियाबंद के युवाओ में अदभूत प्रतिभा है, यदि अच्छा मंच मिले तो वे अपने प्रतिभा का लोहा मनवा सकते है। मेमन ने प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियो की सराहना करते हुए उनके रोमांचक और अदभूत खेल प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी।
गरियाबंद पहुंचीं अर्चना गौतम का भव्य स्वागत, जनता से बात करते वक्त हुईं भावुक, बोली…
बिग बॉस में दम दिखाने वाली अर्चना गौतम गरियाबंद नपा अध्यक्ष ट्राफ़ी में समापन में गरियाबंद पहुची। अर्चना गौतम का गरियाबंद पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। दर्शकों का बेशुमार प्यार और स्नेह देख कर उनसे बात करते हुए अर्चना गौतम भावुक हुईं। उन्होंने कान्हा क्लब के सभी खिलाड़ियो को इस सफल और आयोजन के लिए बधाई दी,अर्चना गौतम ने कहा कि गरियाबंद सहित देश के लोगों ने खूब प्यार दिया।
इतिहास के पन्नो में लिखा जाएगा गरियाबंद शहर का यह वालीबाल प्रतियोगिता – अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री विनोद नायर
श्री नायर ने कहा की गरियाबंद शुरू से ही वालीबाल का गढ़ रहा है लेकिन आज यहाँ खेल के प्रति लोगो का उत्साह देखा उससे मैं अभिभुत हूँ मैच के दौरान नगर के लोगो ने जिस तरह से खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ाया वह गरियाबंद का खेल के प्रति प्रेम को दर्शाता है ,इस सफल आयोजन के लिए मैं कान्हा परिवार को बाधाई देता हूँ,
इस अवसर पर विशेष रूप से ये रहे उपस्थित,
नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन उपाध्यक्ष सहित समस्त पार्षद गण राइस मिल एसोसिएशन के सभी मेम्बर एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री विनोद नायर एवं राष्ट्रीय रेफ़री सौरभ रोकड़ें राजेश्वर सिंग उपेन्द्र गुप्ता वीएन सोनी ने किया पूरे टूर्नामेंट का रेफ़रशिप कोच जीडी उपासने सचिन गुमास्ता कोच तेजपाल कुकरेज़ा, विकाश रोहरा प्रकास सरवैय्या ललित साहू छगन यादव प्रीत सोनी जीतूँ सेन इमरान मेमन अख़्तर खान दीप सिन्हा जयमूनी बगरती कादर खान सोहेल मेमन हेमशिखर धुर्व मोनु सिन्हा आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदिस काटके जगदीश यादव नरेंद्र साहू मनोज खार्सैल रवींद्र दिवाकर नरेंद्र यादव सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले रासो यादव युगल सिन्हा ओंकार बोरझा मनोज खार्सैल राकेश नरेंद्र यादव ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया