POSTED BY – NEERAJ GUPTA
रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में चल रही ED की कार्रवाई के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खीज और राजनीतिक दुर्भावना से भाजपा सारी हदें पार कर रही है।
खीझ और राजनीतिक दुर्भावना में भाजपा हदें पार कर रही है।
मेरे साथियों के घर ईडी के छापे से #महाधिवेशन नहीं रोक पाए तो शनिवार को अधिवेशन का प्रबंधन संभाल रहे कारोबारी के घर पहुंच गए।
उन संदिग्ध लोगों ने अपने को ईडी का अधिकारी बताया लेकिन न अपना परिचय पत्र दिखाया न कोई वारंट। 1/2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 27, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी से अधिवेशन को नहीं रोक पाये, तो अधिवेशन का प्रबंधन संभाल रहे कारोबारी के घर पर ईडी की टी पहुंच गयी है। हैरानी की बात ये उन लोगों ने ना तो परिचय पत्र दिखाया और ना ही ईडी का अधिकारी बताया। धमकियां दीं। भाजपा के आरोपों के जवाब मांगे। और फिर आने की बात कहकर चले गए।
धमकियां दीं। भाजपा के आरोपों के जवाब मांगे। और फिर आने की बात कहकर चले गए।
लाख कोशिशें कीं लेकिन कांग्रेस का महाधिवेशन किसी भी तरह नहीं रोक पाए।
तानाशाही का चेहरा बेनक़ाब हो गया है। लेकिन हम न डरे हैं न डरेंगे। #लड़ो_और_जीतो
2/2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 27, 2023
आपको बता दें कि तीन दिवसीय अधिवेशन का रविवार को समापन हुआ था। इस अधिवेशन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी समेत देश के तमाम दिग्गज कांग्रेसी उपस्थित हुए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अधिवेशन की शानदार मेजबानी की थी। खुद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने छत्तीसगढ़ की इस मेजबानी की तारीफ की। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने समापन संबोधन में भी मुख्यमंत्री भूपेश और उनकी टीम की इस शानदार मेहमाननवाजी के लिए शुक्रिया किया था।
बता दें कि कांग्रेस के कई प्रदेश स्तरीय नेताओं और दो विधायकों के ठिकानों पर ईडी ने अधिवेशन के दो दिन पहले ही छापेमारी की थी। उन नेताओं के ठिकानों पर कई घंटों की जांच के बाद पूछताछ हुई थी। उन्ही कार्रवाईयों को लेकर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर निशाना साधा है।