POSTED BY – NEERAJ GUPTA
कोरबा। CG NEWS : जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, यहाँ एक माँ ने अपनी बेटी को बचाने के लिए जंगली सुअर से भिड़ गई, और लगातार संघर्ष करते हुए जंगली सुअर को मार दिया और अपनी जान गवा दी है। बेटी को बचा भी लिया। इस इलाके में ऐसा पहली बार नहीं है कि जंगली जानवर की वजह से किसी की मौत हुई हो। यहां लंबे समय से इनका आतंक जारी है। जिसके चलते कई लोगों की जान चुकी है।
मृतिका की बेटी ने बताया कि जब जंगली सुअर ने मुझ पर हमला किया तो मेरी मां बचाने आ गई। उसने सुअर से लड़ाई की। इससे जानवर ने मुझे छोड़ दिया था। मगर मेरी मां को पकड़ लिया। मां ने हथियार से उसपर कई वार किए उससे लड़ती रही। मैंने भी मां को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन मैं सफल नहीं हुई। मेरी मां बार-बार चिल्लाती रही कि मुझे बचा लो, पर मैं बचा न सकी। मैं पिता को बुलाने गई थी। इसके बाद जब लौटी तब तक सुअर और मेरी मां की मौत हो चुकी थी।
जानिये पूरा मामला
रविवार को गांव की रहने वाली दुवसिया बाई(45) अपनी 11 साल के बेटी सुनीता को लेकर दोपहर को गांव के खेत में मिट्टी लेने गई थी। यहां वो फावड़ा और कुदारी से गड्ढा खोद रही थी। उसी दौरान अचानक से जंगली सुअरों का झुंड आया और उन्होंने पहले सुनीता पर हमला कर दिया।
बताया गया कि ये देखकर महिला सुअरों से भिड़ गई। झुंड के दूसरे सुअर भाग निकले। मगर एक सुअर ने लड़की को पकड़ रखा था। इसके बाद महिला ने उस पर फावड़े और कुदारी से कई वार किए। जिससे उसने लड़की को तो छोड़ दिया, पर सुअर ने महिला पर हमला कर दिया। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक संघर्ष चलता रहा। सुअर के चंगुल से छूटने के बाद बच्ची दौड़ती हुई अपने घर गई। वहां उसने अपने पिता को इसके बारे में जानकारी दी। दोनों मौके पर पहुंचे तब तक महिला और जंगली सुअर की मौत हो चुकी थी।
सुनीता ने बताया कि जब हम काम कर रहे थे तो दूर से लगा जैसे भेंसों का झुंड आ रहा है। मगर जब पास आए और उन्होंने मुझ पर हमला किया। तब मुझे पता चला कि ये तो जंगली सुअर हैं।
विधायक ने परिजनों से की मुलाकात
वहीं घटना के अगले दिन पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा भी महिला के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और 5 हजार रुपए की मदद की है। हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वन विभाग से बात की जाएगी। मामले में जांच कराएंगे। सुनीता ने विधायक से बात कर पूरी घटना के बारे में बताया है।
जंगल की तरफ ना जाने की अपील
इधर, वन विभाग के डीएफओ अरविंद पीएम ने कहा है कि हमने एक जांच कमेटी गठित की है। फिलहाल लोगों से अपील है कि जंगल की तरफ ना जाएं। जंगली जानवरों को देखते ही वन विभाग को सूचित करें।
पिछले महीने हुआ था हादसा
एक महीने पहले भी पसान वन क्षेत्र में जंगली सुअर के कारण एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी। यहां जंगली सुअर को मारने किसी ने बम लगाया था। मगर वह ब्लास्ट हो गया। उसकी चपेट में एक महिला आ गई थी। महिला लकड़ी लाने के लिए जंगल गई हुई थी, तभी ये बम ब्लास्ट हुआ। बताया जा रहा है कि किसी ने जंगली सुअर का शिकार करने के लिए यहां बम बिछाकर रखा था।