IND vs AUS 3RD TEST : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच प्लेइंग इलेवन पर से सस्पेंस कुछ कम होता हुआ नजर आ रहा है। मैच से दो दिन पहले मीडिया से बात करने की जिम्मेदारी टीम इंडिया के विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharath) को दी गई है। उन्होंने डीआरएस के बारे में अपनी बात इस दौरान सामने रखी।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS 3rd Test : इंदौर में कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट, यहाँ बल्लेबाज या फिर गेंदबाज किसका रहेगा बोलबाला?
इशान को करना होगा इंतजार
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। मैच से दो दिन पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान केएस भरत ने कहा कि जब भी डीआरएस की बात आती है तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विकेट कीपर होने के नाते उनसे बात करते हैं और वे अपनी बात रखते हैं, इसके बाद कप्तान का फैसला होता है कि DRS लेना है कि नहीं। इसके साथ ही केएस भरत ने और भी बातें रखीं।
इससे पहले ये आशंका जताई जा रही थी कि केएस भरत को अगले मैच की प्लेइंग इलवेन से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनकी जगह भरने के लिए इशान किशन एक मजबूत दावेदार हैं। लेकिन जिस तरह से कोना श्रीकर भरत ने मीडिया से बात की, उससे साफ है कि वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे और इशान किशन को अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए इंतजार करना होगा।
बल्लेाबाजी में नहीं दिखा केएस का जलवा
केएस भरत ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पहले मैच में उन्होंने आठ रन बनाए और दूसरे मैच की पहली पारी में छह और दूसरी में नाबाद 23 रन बनाए। लेकिन अब उम्मीद की जानी चाहिए कि इंदौर में केएस भरत के बल्ले से भी रन बनेंगे। वहीं बात अगर ईशान किशन की करें तो वे अब तक भारतीय टीम के लिए टी20 और वनडे खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला है, अगले मैच में भी उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है।